
न्यायालय परिसर पुलिस कस्टडी से गांजा तस्करी के आरोपी फरार
अररिया, रंजीत ठाकुर : फुलकाहा थाना में बीते रविवार को एसएसबी जवानों के द्वारा 103 किलो गाजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया था। सोमवार को फुलकाहा थाना पुलिस के द्वारा आरोपी गौरव कुमार पिता सत्यनारायण यादव एवं मनीष कुमार पिता दीपक पूर्वे से आवश्यक पूछताछ के बाद तस्करी के दोनों आरोपी को एस आई गुलशन कुमार के नेतृत्व में चौकीदारों के साथ न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया था।
जहां पुलिस की लापरवाही से न्यायालय परिसर अररिया से आरोपी मनीष कुमार पिता दीपक पूर्वे चकमा देकर फरार हो गया। घटना के बाद न्यायालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहीं घटना के बाद से पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। मामले की जानकारी देते हुए फुलकाहा थाना अध्यक्ष रौनक कुमार ने कहा कि अररिया थाना में मामला दर्ज कर आरोपी के धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।