बलिया पुलिस के साथ जमकर हुई नोकझोक,घटना सीसीटीवी में कैद
बलिया(संजय कुमार तिवारी): कड़कड़ाती ठंड में कभी भी किसी भी वक्त ख़ाकी वर्दी में पुलिस वाले खटखटा सकते है आप के घर का दरवाजा। ताजा मामला सदर कोतवाली थाना अंतर्गत जापलिंगनज चौकी इलाके है। जहां तड़के सुबह लगभग आधे दर्जन से अधिक ख़ाकी वर्दी में पुलिसकर्मी एक घर का दरवाजा खटखटाते है। घर का एक बुजुर्ग घर का मुख्य दरवाज़ा खोलता है। जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मी घर के अंदर प्रवेश करते है। जिसकी लाइव वीडियो घर के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है। सीसीटी में कैद एक और तस्वीर सामने आती है
जिसमे घर के अंदर मौजूद कुछ लोगो और महिलाओं के साथ जमकर नोकझोंक होती दिखाई दे रही है। फिर सभी पुलिसकर्मी फटकार लगाते हुए वापस चले जाते है।कोतवाली पुलिस की माने तो एक शातिर अपराधी की तलाश में पकड़ी थाने की पुलिस घर में दबिश देने पहुंची थी। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी बताया गया कि अपराधी का मोबाइल लोकेशन इसी घर में मिल रहा था बाहर हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।वही घर की एक महिला सदस्य का कहना है कि पुलिस बिना किसी परमीशन के ही घर मे घुस गई साथ परिवार के सदस्यों के साथ बुरा बर्ताव भी किया।वही पुलिस वाले मोबाइल भी छीनकर ले गए।