चित्तू पाण्डेय की प्रतिमा में लगी छड़ी को अराजक तत्वों ने किया खंडित, कांग्रेसियों ने दिया बड़ा आंदोलन की चेतावनी

यूपी,  संजय कुमार तिवारी बलिया से है जहां बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र चित्तू पाण्डेय चौराहे पर महान विभूति शेरे बलिया चित्तू पाण्डेय की लगी प्रतिमा को अराजक तत्वों ने चित्तू पाण्डेय की छड़ी को छतिग्रस्त कर दिया है तीन दिन बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नही किया गया। जिसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी बलिया जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम अवगत कराया है।वही बलिया कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जब हम लोगों को सूचना मिली तो हम लोगों ने जिलाधिकारी को मौखिक सूचना दिए।और पुलिस को लिखित तहरीर बलिया कोतवाली में दिया गया है।और आज कोतवाल के द्वारा मुकदमा दर्ज करा लिया गया है लेकिन शेरे बलिया चित्तू पाण्डेय के नाम पर जितना जल्द कार्यवाही होनी चाहिए वह नही हुई और मुझे दुख है।

पूरे जनपद में एक ऐसा माहौल पैदा किया जा रहा है जितने हमारे सेनानी हों या अंबेडकर जी की प्रतिमा हो, सारे मूर्तिओ को कही न कही ऐसे लोग जो है वह क्षति पहुंचकर के समाज वर्ग को भेदभाव पैदा करने के लिए एक वर्ग विशेष को लड़ाई जो है कराने का मन में एक आम धारणा पैदा होकर के पूरे बलिया में इस तरह का सिस्टम चल रहा है।जिसपर प्रशासन ने बात हुआ है प्रशासन ने कहा की जितनी मूर्तियां क्षत हुई है और जितने लोग के द्वारा की गई थी उतने लोग पकड़े गए है।लेकिन हमारे बलिया के चित्तू पाण्डेय जी जो तीन दिन हो गया निश्चित ही आज तक कोई कार्यवाही नही हुआ जो तात्कालिक कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन प्रशासन का रवैया हमे समझ में नहीं आता कि क्यों ढीले है इस पर तत्काल कार्यवाही नही हो रहा है इस पर हमे घोर और निराशा है।अगर एक से दो दिन में नही हुआ तो कल के बाद एक बृहद आंदोलन करेंगे।बल्कि बलिया के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी और प्रथम कलक्टर थे बलिया में एक बड़ा आंदोलन पकड़ेगा।अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई है किसी के नाम से नही दिया गया है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999