
बिना योजना बोर्ड के करोड़ों की लागत से बनाया जा रहा पुल
अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे मानिकपुर पंचायत में करोड़ों की लागत से बिना योजना बोर्ड लगाए संवेदक ऋतिक बिल्डर के द्वारा पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है। पुल में मानक मापदंड के विपरीत बालू और सीमेंट एवं गिट्टी का मिश्रण का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों के शिकायत पर समाचार संक्कलन के दौरान देखा गया कि पुल निर्माण में तीन पाया का निर्माण अब तक किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार निर्माण के बाद से निर्माण कार्य पर पानी का उपयोग नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल में घटिया सामग्रियों का उपयोग किया गया है।
मानक मापदंड के विपरीत सरिया लगाया गया एवं बालू गिट्टी सीमेंट का भी मिश्रण मापदंड के विपरीत लगाया गया है। मीडिया को बताते हुए स्थानीय ग्रामीण रामाधीन पासवान ने बताया कि पुल के पाया का निर्माण हुआ लगभग दो माह होने जा रहा है। निर्माण कार्य के 1-2 दिन बाद से संवेदक के कर्मी के द्वारा पानी का छिड़काव नहीं किया गया है। जिससे निर्माण कार्य करने वाली कंम्पनी पर सवाल खड़ी होती है कि करोड़ों रुपए की लागत से पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। संवेदक एवं विभागीय कर्मी के लापरवाही के कारण करोड़ों के पुल घटिया तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि खबर के माध्यम से सरकार और विभागीय पदाधिकारी को अवगत करना चाहते हैं कि कार्य स्थल पर पहुंच कर चल रहे निर्माण कार्य के बारीकि से जांच करते हुए गुणवत्तापूर्ण पुल का निर्माण कराया जाए। यह इलाका बाढ़ ग्रस्त इलाका है हर वर्ष बरसात के समय बाढ़ का आना निश्चित है। इसलिए निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होने की बात कही गई है।