
एलपीजी सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम किया आयोजित
अररिया(रंजीत ठाकुर): जिला अंतर्गत नरपतगंज प्रखंड के नवाबगंज स्थित प्रा.वि.खोपड़ीया में शनिवार को भारत गैस सुरक्षा दिवस के मौके पर एलपीजी सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नवयुग भारत गैस एजेंसी के कर्मचारी आशु कुमारी ने गैस उपयोग करते समय ध्यान रखने वाली सावधानियां के संदर्भ में जानकारी उपभोक्ताओं को दी।उन्होंने कहा कि एलपीजी सिलेंडर हमेशा सीधा खड़ा रखें और गैस चुल्हा सिलेंडर से कम से कम छह इंच ऊपर किसी समतल स्थल पर ही रखें एवं खाना हमेशा खड़े रहकर बनाये।उन्होंने बताया कि चूल्हे को ऐसी जगह रखें,जहां बाहर से सीधी हवा न लगे।रसोई में गैस सिलेंडर के अलावा किसी अन्य ज्वलनशील वस्तुओं का प्रयोग नहीं करें।
चुल्हा जलाते समय पहले माचिस की तीली जलाये,उसके बाद गैस ऑन करें।उन्होंने बताया कि भोजन पकाते समय कोई और अन्य कार्य न करें,बल्कि चूल्हे के पास मौजूद रहे।हमेशा सूती वस्त्र या एप्रेन पहनकर ही खाना बनाये।भोजन पकाते समय चूल्हे पर रखे गर्म बर्तन को पल्लू से नहीं,बल्कि पक्कर से पकड़े।रात को सोते समय या बाहर जाते समय रेगुलेटर को अवश्य बंद रखे।गैस की गंध आने पर बिजली का स्विच ऑफ-ऑन नहीं करें,माचिस न जलाये तथा सभी खिड़की,दरवाजे खोल दें।यदि सिलेंडर से रिसाव महसूस हो तो रेगुलेटर को हटाकर सेफ्टी कैप लगाये और खुले में रखकर वितरक को सूचित करें।उन्होंने बताया कि प्रत्येक पांच वर्ष में अपना सुरक्षा होज(पाइप)अवश्य बदले।किसी भी आपात स्थिति में एजेंसी के मोबाइल नंबर-8809561555या हेल्पलाइन नंबर-1906 पर सम्पर्क करें।इसके अलावे भी अन्य जानकारियां दी गई।इस मौके पर एजेंसी के प्रोपराइटर राजेश कुमार रजक,प्रियांशु रंजन, उत्कर्ष रंजन,विकास कुमार रजक,देवेंद्र कुमार यादव,रिया गुप्ता,ऋतिक मंडल सहित अन्य मौजूद थे।