मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है

नालंदा(राकेश): जिला मुख्यालय के बिहार शरीफ में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर बिहार थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर में अरुण रविदास घर में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है एवं तलाशी के क्रम में घर के दीवाल में बने तह खाने से एक देशी राइफल, एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली, दो गोली का खोखा, पुलिस का एक सेट खाकी वर्दी तथा अग्नेयास्त्र बनाने वाले कई उपकरण, जिसमें हथौड़ी, स्प्रिंग,छेनी, कटर, कैची, लोहे का ब्लेड एवं अन्य सामान को बरामद किया गया है।

छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर अभियुक्त घर से फरार हो गया। बरामद हथियार के संबंध में बिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि अरुण रविदास के द्वारा पुलिस की वर्दी पहन कर हथियारों का सप्लाई किया जाता था। वहीं दीपनगर थाना की पुलिस ने सोमवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गस्ती में थाना क्षेत्र के नगमा जाने वाली मोड़ के पास से दो अभ्युक्तों को लोडेड देशी राइफल एवं जिंदा गोली के साथ पकड़ा है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS


इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है एवं उनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से थाना क्षेत्र के कोरई गांव निवासी रामानंद प्रसाद का पुत्र सन्नी कुमार एवं रामबली प्रसाद का पुत्र बिट्टू कुमार है। छापेमारी में बिहार थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार एवं दीपनगर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल के अलावे थाना की पुलिस बल शामिल थे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999