जिलाधिकारी, पटना नगर आयुक्त, पटना नगर निगम, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना वरीय पदाधिकारियों के साथ आज स्थल निरीक्षण किया

पटना, (खौफ 24) आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज जेपी गंगा पथ पर सुचारू यातायात, भीड़ प्रबंधन तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी, पटना; नगर आयुक्त, पटना नगर निगम; वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना; पुलिस अधीक्षक (यातायात), पटना एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ आज स्थल निरीक्षण किया गया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। निरीक्षण के बाद आयुक्त द्वारा इन अधिकारियों के साथ आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में इस संबंध में बैठक की गई।

आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि जेपी गंगा पथ आम नागरिकों की सुविधा हेतु एक महत्वपूर्ण मार्ग है। गंगा नदी के किनारे अवस्थित इस आकर्षक पथ को सुचारू रखना जनहित में आवश्यक है। परन्तु आए दिन यह देखा जा रहा है कि वेंडर्स द्वारा यहाँ अवैध ढंग से दुकानों को लगा दिए जाने के कारण इस पथ पर ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। भीड़ प्रबंधन में भी प्रशासन को चुनौती का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति में सुधार करने की जरूरत है। जेपी गंगा पथ पर एलसीटी घाट से सभ्यता द्वार तक अनधिकृत वेंडिंग को रोकने का सख्त निदेश अधिकारियों को दिया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध वेंडिंग करने वालों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

आयुक्त ने अधिकारियों को निदेश दिया कि रोटरी से दाहिने तरफ मुड़ने पर गंगा नदी के साइड में जेपी गंगा पथ के उत्तरी छोर पर लगभग 300 मीटर के चिन्हित पार्किंग स्थल में कोई वेंडर दुकान न लगाए यह सुनिश्चित करें। अपर जिला दंडाधिकारी नगर व्यवस्था को इसके लिए एक डेडिकेटेड टीम तैनात करने का निदेश दिया गया जो नियमित तौर पर गश्ती कर अवैध वेंडर्स के विरूद्ध कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन के चिन्हित स्थल से पूरब की तरफ कुर्जी की ओर लगभग 300 मीटर में पार्किंग के लिए डेजिग्नेटेड जगह को भी अवैध वेंडर द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है। अपर जिला दंडाधिकारी नगर व्यवस्था को इन लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि कुर्जी से सभ्यता द्वार तक कोई वेंडर ठेला एवं दुकान नहीं लगाएँ इसे सुनिश्चित करें। लगभग 1.2 किलोमीटर की दूरी में डेडिकेटेड वेंडिंग जोन में ही वे रहें इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। इसका उल्लंघन करने पर सामानों की जब्ती की जाएगी।

आयुक्त ने कहा कि जेपी गंगा पथ पर ई-रिक्शा के चलने से लोगों को काफी असुविधा होती है। प्रावधानों के अनुसार ई-रिक्शा को ब्रांच रोड में ही चलना है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जेपी गंगा पथ पर ई-रिक्शा को प्रतिबंधित किया जा रहा है।

आयुक्त ने कहा कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जेपी गंगा पथ पर चिन्हित जगह में 31 जुलाई तक 200 प्री-फैब्रिकेटेड दुकानों का निर्माण कर दिया जाएगा। अगस्त माह तक शत-प्रतिशत 500 प्री-फैब्रिकेटेड दुकानों का निर्माण एवं आवंटन कर दिया जाएगा। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

आयुक्त ने कहा कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इस पथ पर रिवरफ्रंट विकास कार्य प्रक्रियाधीन है। दीघा से एलसीटी घाट तक पार्किंग, ग्रीन बेल्ट, वाकिंग पाथवे, वेंडिंग जोन इत्यादि का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दीघा रोटरी (अटल पथ-जेपी गंगा पथ का मीटिंग प्वाईंट) के चारों तरफ 100 मीटर के दायरे में नो-वेंर्डिंग जोन रहेगा। पदाधिकारियों को हर हाल में यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि दीघा रोटरी के पश्चिम तरफ रोटरी से जेपी सेतु की तरफ जाने वाले लेन में इस दायरे में कोई वेंडर नहीं रहना चाहिए। इसके बारे में जीरो टॉलरेंस है। पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। उपर्युक्त 100 मीटर के बाद से जेपी गंगा पथ के उत्तरी छोर पर कुर्जी घाट तक लगभग 1.2 किलोमीटर की दूरी में डेडिकेटेड वेंडिंग जोन का निर्माण किया जा रहा है। वेंडिंग जोन के दोनों तरफ पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी। इस वेंडिंग जोन की पार्किंग से एलसीटी घाट तक ग्रीन बेल्ट तथा पाथवे का निर्माण किया जा रहा है। यह भी नो-वेंडिंग जोन है। अधिकारियों को इसे सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। आयुक्त ने कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय से दीघा तक जेपी गंगा पथ का दक्षिणी छोर पूर्णतः नो-वेंडिंग जोन है। इसे ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

आयुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 21 फरवरी को पटना जिला में प्रगति यात्रा के दौरान घोषणा की गई थी कि जेपी गंगा पथ के दक्षिण दीघा से सभ्यता द्वार के बीच वाले स्थान में बोटैनिकल गार्डेन, महिला हाट, तितली पार्क, वाकिंग एवं साइक्लिंग जोन, समग्र उद्यान, वेंडिंग जोन, पार्क एवं नागरिक सुविधाओं का समेकित विकास इत्यादि कार्य किया जाएगा। क्षेत्र में 1 लाख पेड़ लगाया जाएगा। इससे रोजगार सृजन एवं जेपी गंगा पथ के सौन्दर्यीकरण के साथ पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण में कमी तथा पर्यटकीय सुविधाओं का विकास होगा। पथ निर्माण विभाग एवं वन विभाग द्वारा इस योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है।

आयुक्त ने पुलिस अधीक्षक, यातायात; अपर जिला दंडाधिकारी नगर व्यवस्था तथा अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था को निदेश दिया कि जेपी गंगा पथ पर सुचारू यातायात सुनिश्चित करें। नियमित तौर पर अतिक्रमण हटाएँ। अवैध वेंडर्स के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करें।

आयुक्त द्वारा बैठक में पटना जंक्शन के नजदीक नवनिर्मित मल्टी-मॉडल हब का बेहतर ढंग से संचालन करने का निदेश दिया गया। अपर जिला दंडाधिकारी नगर व्यवस्था को यहाँ एक कैम्प ऑफिस क्रियाशील करने का निदेश दिया गया। इस कैम्प ऑफिस में सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस निरीक्षक एवं यातायात पुलिस निरीक्षक तैनात रहेंगे। ये सभी अधिकारी क्षेत्र में लगातार गश्ती करेंगे तथा अतिक्रमण हटाने एवं सुचारू यातायात सुनिश्चित करने की कार्रवाई करेंगे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999