
तख्त पटना साहिब से सुखबीर सिंह बादल तनख्वाइया घोषित हुए
पटना साहिब, (खौफ 24) श्री अकाल तख्त साहिब ने 5मई , 25 को हुकुमनामा जारी करते हुए तख्तश्री पटना साहिब के एडिशनल हेड ग्रंथी गुरदयाल सिंह के अलावा तख्तश्री कमेटी के सदस्य डॉ गुरमीत सिंह एवं हरपाल सिंह जौहल को तनखैया घोषित कर दिया है। साथ ही इन तीनों से किसी को भी मुंह नहीं लगने की बात कही है।
दूसरी और प्रबंधक कमेटी, तख्तश्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, वरीय उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, महासचिव इंद्रजीत सिंह, सचिव हरबंश सिंह, सदस्य श्री लोंगोवाल, राजा सिंह एवं महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन को 15 दिनों के अंदर श्री अकाल तख्त साहिब में पेश होने को कहा गया है। तख्तश्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के सिंह साहीवालों के द्वारा 5 मई,25 को जारी हुकुमनामा को रद्द कर दिया गया है।