
मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस मनाया जा रहा है
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के क्रम में आज सभी मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस मनाया जा रहा है।
- सुबह सात बजे से बीएलओ अपने-अपने बूथ पर उपस्थित होकर निर्वाचकों के बीच गणना फॉर्म (ईएफ) का वितरण कर रहे हैं एवं निर्वाचकों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे संग्रह कर रहे हैं।
- बीएलओ अपने-अपने बूथ पर दोपहर बारह बजे तक रहेंगे।
- इसके बाद वे हाउस-टू-हाउस विजिट कर फॉर्म का वितरण एवं संग्रह करेंगे।
- ज़िलाधिकारी द्वारा सभी 14 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को विशेष अभियान दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।
- सभी निर्वाचकों से भी अनुरोध की गई है कि बूथ पर आज बड़ी संख्या में आकर गणना फॉर्म प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें।
- किसी भी निर्वाचक के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरने एवं दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा voters.eci.gov.in एवं ECINet App पर भी उपलब्ध है।
- गणना फॉर्म के वितरण एवं संग्रहण में 1,941 अनुसूचित जाति टोलों में 500 विकास मित्र; पटना नगर निगम क्षेत्र में निगम के 375 सफ़ाई पर्यवेक्षकों तथा 75 सफ़ाई निरीक्षकों, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के 20 कॉम्युनिटी रिसोर्स पर्सन तथा 7,960 सदस्य; ग्रामीण क्षेत्रों में 3,356 बूथ पर जीविका के 3,356 कैडर; जिला में आईसीडीएस के 4,978 सेविका फैसिलिटेटर की भूमिका निभा रहे हैं।
- जिला सम्पर्क केन्द्र-सह-मतदाता हेल्पलाईन 1950 पर किसी भी तरह की सहायता के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
SIR
SpecialIntensiveRevision
BiharVidhanSabhaElection2025
@IPRDBihar
@MIB_India
@PIB_Patna
@CBC_Patna
@CBC_MIB
@ECISVEEP
@SpokespersonECI
@CEOBihar