
जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान
सारण, (खौफ 24) बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट सोच के साथ विकसित बिहार बनाने को लेकर सारण की ऐतिहासिक धरती पर आया हूं, आप सभी के सहयोग से बिहार में एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करना चाहता हूं, जहां युवाओं को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मिले, रोजगार के बेहतर विकल्प हो, महिलाओं की सुरक्षा और बेहतर कानून व्यवस्था का राज्य स्थापित हो। उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नव संकल्प महासभा के तहत छपरा स्थित राजेंद्र स्टेडियम के सभागार में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के राजेंद्र स्टेडियम पहुंचने पर मंच पर उपस्थित पार्टी के सांसदों पदाधिकारियों ने जमकर स्वागत किया।
उन्हें फूल माला शॉल और मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। जनसभा को संबोधित करने से पूर्व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व अपने पिता पद्म भूषण रामविलास पासवान के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। राजेंद्र स्टेडियम के सभागार में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार एक ऐसा राज्य है,जिसे मदद करने की जरूरत है, इस सोच और बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट प्राथमिकता के तहत सारण की धरती पर आया हूं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि बिहार में एक ऐसी व्यवस्था हो जहां शिक्षा के लिए छात्रों को बिहार से बाहर नहीं जाना पड़े, रोजगार के अभाव में यहां की जनता को पलायन न करना पड़े।
हम इस सोच के साथ बिहार आना चाहते हैं कि पलायन की जगह पलायन हुए लोगों की बिहार वापसी हो। इसके लिए आप सबों की जरूरत है, यह तभी संभव है जब आप सभी की सोच में बदलाव होगा। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने संबोधन में विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष जनता को संविधान के नाम पर भ्रमित करने का काम कर रही हैं। और कई दलों के द्वारा झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने संबोधन में कहा कि संविधान की मूल भावनाओं को कांग्रेस ने आहत करने का काम किया है, देश में आपातकाल की स्थिति उत्पन्न की है। केंद्रीय मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए डोमिसाइल नीति की वकालत किया।
उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार देने वाले रोजगार के बदले जमीन हड़पने और डोमिसाइल नीति को हटाने का काम किया है। मेरी प्राथमिकता है कि बिहार विकसित राज्य बने, और जब तक विकसित राज्य बिहार नहीं बनता हम चैन से नहीं बैठेंगे। जनसभा में उपस्थित जनता का अभिवादन करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष चिराग पासवान के प्रति भ्रम पैदा कर रही है, लेकिन चिराग पासवान किसी से डरने वाले नहीं है। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि हमारी पार्टी की तैयारी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की है, जिस तरह जनता का आशीर्वाद और स्नेह मिल रहा है, और इससे उम्मीद है कि बिहार की जनता के सहयोग से आने वाले दिनों में लोजपा रामविलास पार्टी एक विकल्प के रूप में उभर कर आएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि हम बिहार को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे, इसके लिए आप सबों का सहयोग अपेक्षित है। केंद्रीय मंत्री ने विरोधियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनाव बिहार के एक-एक परिवार के लिए महत्वपूर्ण है, आने वाले 5 साल में बिहार कैसा होगा, बिहारी के लिए बेहतर भविष्य का सवाल है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार में लॉ ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए कहा कि आए दिन हत्याएं हो रही है,हम सबों के लिए चिंता की बात है। भयमुक्त बिहार, सबकी सुरक्षा, महिलाओं की सुरक्षा के साथ युवाओं को बेहतर शिक्षा और लोगों को रोजगार का अवसर मिले, यह आप सबको तय करना है।
हमारी पार्टी का एक ही उद्देश्य है बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के तहत जो बिहार का सपना लेकर हम आए हैं, इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें आप सबों के साथ की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी को चिराग पासवान बनकर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के साथ संकल्प लेने की जरूरत है, तभी हमारा उद्देश्य और बिहार का कायाकल्प होगा। आने वाला 5 साल बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण वर्ष होगा । आदरणीय रामविलास पासवान जी के सपने को पूरा करने का संकल्प लेता हूं जिसके साथ बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की सोच पर को धरातल पर उतारना है ।
ऐसे में आप सबों का साथ होना जरूरी है । जब तक चिराग पासवान जिंदा है आरक्षण कोई खतरा नहीं है कांग्रेस पर हमला बोलते हुए श्री चिराग ने कहा कि यह लोग लोकतंत्र के लिए खतरा है यह लोग ना सिर्फ संविधान को धूमिल करने का काम किया है बल्कि लोकतंत्र को समाप्त करने का भी प्रयास किया है ये वही लोग हैं जो 90 के दशक में बिहार को बर्बाद करने का काम किया है । 90 के दशक में यह वही लोग हैं जिनके कारण पलायन हुआ। मैं चाहता हूं कि सभी युवा साथियों को अपने ही प्रदेश में सारे सुख सुविधा मिले मैं चाहता हूं कि अपने प्रदेश में तो दूर अपने पंचायत में उन्हें शिक्षा स्वास्थ्य के तमाम सारी व्यवस्था मिले। मैं समझता हूं कि प्रदेश में डोमिसाइल की लागू होनी चाहिए मैं इसका पक्षधर हूं जो लोगों कलम बांट रहे हैं कल वही लोग जमीन लिखवाने का काम किए थे ।
आज दूसरे राज्यों में बिहारी युवाओं को शिक्षा रोजगार के लिए जाना पड़ता है तो मुझे तकलीफ होती है या फिर कार्ड दूसरे राज्यों से कोई पढ़ने और नौकरी करने बिहार क्यों नहीं आता ? आखिर क्यों हम जैसे बिहारी को हीं बाहर जाना पड़ता है ? बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के संकल्प को धरातल पर उतारने का संकल्प है। मैं चाहता हूं कि यही बिहार के युवाओं को शिक्षा और रोजगार मिले उन्हें बाहर नहीं जाना पड़े । इसी व्यवस्था का निर्माण विहार प्रस्ताव बिहारी फर्स्ट के तहत हम करना चाहते हैं । लेकिन जब चिराग पासवान यह बात कहता है तो षड्यंत्र रचा जाता है । मुझे पार्टी से निकला गया मुझे परिवार से निकला गया जो लोग सोचते थे कि इन बात से चिराग पासवान डर जाएगा रुक जाएगा और समाप्त हो जाएगा उन्हें कहना चाहता हूं कि मैं ना तो डरूंगा ना रुकूंगा।
मै रामविलास पासवान का बेटा हूं । मैं चाहता हूं कि बिहार आकर आप लोगों के लिए काम करूं लेकिन कई लोगों को तकलीफ होती है । वह डरते हैं कि चिराग पासवान ना आ जाएगा तो महिलाओं की बात करेगा युवाओं की बात करेगी किसानों की बात करेगा मजदूरों के हक की बात करेगा। इसलिए वे नहीं चाहते कि चिराग पासवान बिहार आए। इसीलिए यह षड्यंत्र रचा जाता है कि चिराग पासवान को बिहार नहीं आने दिया जाए । इसीलिए पूछा जाता है कि क्या चिराग पासवान विधानसभा चुनाव लड़ेगा ? सारण की पावन धरती से कहना चाहता हूं कि हां मैं चुनाव लड़ूंगा। उन माताओं के लिए, उन बहनों के लिए उन भाइयों के लिए लडूंगा यहां पर कई ऐसे राजनीतिक दल है कई ऐसे नेता है जो बिहार को जात-पात धर्म के मजहब में बांटकर बिहार को बांटने का काम किया है ।
आप सब मेरा साथ दीजिए मैं आपको एक विकसित बिहार बना कर दूंगा जब तक मेरे रंगों में खून है खून का एक कतरा बिहार के निर्माण में लगा दूंगा । पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती खगरिया सांसद राजेश वर्मा वैशाली सांसद वीना देवी समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी राष्ट्रीय महासचिव शंकर झा डॉ शाहनवाज अहमद कैफी हुलास पांडे धीरेंद्र मुन्ना छपरा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह समेत गोपालगंज छपरा और सीवान जिले के पूर्व प्रत्याशी लाखों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।