
8 और 9 जुलाई को ऑटो-ई रिक्शा चालकों की हड़ताल!
पटना, (खौफ 24) पटना शहर की सड़कों पर चलने वाले ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों ने आगामी 8 और 9 जुलाई को दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। यह हड़ताल ऑटो एवं ई-रिक्शा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आयोजित की जा रही है। मोर्चा के नेताओं ने स्पष्ट किया है कि यह कदम प्रशासन द्वारा थोपे गए नई यातायात व्यवस्था एवं 10 सूत्रीय मांगों को लेकर उठाया गया है। संस्था के महासचिव राजेश चौधरी ने बताया कि बार-बार ज्ञापन सौंपने और धरना-प्रदर्शन करने के बावजूद प्रशासन ने उनकी समस्याओं की अनदेखी की है, जिससे चालकों में गहरा आक्रोश है।
मुख्य समस्याएँ और माँगें में पटना जंक्शन समेत विभिन्न रूटों पर नई यातायात व्यवस्था से चालकों को भारी दिक्कत, ऑटो स्टैंडों पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव, ऑटो परमिट पर भारी जुर्माना और फिटनेस सेंटर की दूरी, ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया में अनियमितता, रेलवे पार्किंग की आड़ में अवैध वसूली, चार्जिंग प्वाइंट की कमी, ओला-उबर एवं बाइक टैक्सी पर समान नियम लागू करने की माँग आदि शामिल हैं।
महासचिव राजेश चौधरी ने चेतावनी दी है कि यदि इस हड़ताल के बाद भी सरकार या प्रशासन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाता, तो आंदोलन को अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल दिया जाएगा। यात्रियों से वैकल्पिक व्यवस्था अपनाने की अपील की गई है। इसमें संयुक्त संघर्ष मोर्चा के महासचिव राजेश चौधरी, अध्यक्ष प्रवीण सिंह (ऑटो मेन्स यूनियन बिहार), महासचिव अजय कुमार पटेल, सचिव पप्पू कुमार और सदस्य मनोज कुमार प्रभाकर, सतेंद्र कुमार शामिल हैं।