सहकारिता सप्ताह में सुधा ने लगाया उत्पाद प्रदर्शनी स्टॉल

फुलवारीशरीफ, अजित। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह 2025 के अवसर पर वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, पटना डेयरी प्रोजेक्ट (सुधा) की ओर से रविवार को नाला रोड पर उत्पाद प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया. इस मौके पर सुधा के नए और लोकप्रिय उत्पादों को लेकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया।

स्टॉल पर सुधा मिस्टि दही, थर्मोफॉर्मिंग पनीर और डिलाइट मिल्क जैसे उत्पादों को लोगों ने नज़दीक से देखा, चखा और उनकी गुणवत्ता के बारे में जाना. कार्यक्रम का उद्देश्य सहकारी व्यवस्था के तहत डेयरी क्षेत्र में सुधा के योगदान और उत्पादों की गुणवत्ता को सामने लाना था।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

सुधा एम डी रुपेश राज ने बताया क़ी सहकारिता भावना को जन-जन तक पहुंचाने और सुधा ब्रांड को और मजबूत करने के लिए यह प्रदर्शनी सहकारिता सप्ताह के दौरान विशेष महत्व रखती है.इस तरह के कार्यक्रमों से उपभोक्ताओं में भरोसा और जागरूकता दोनों बढ़ती है।

इस अवसर पर प्रभारी विपणन संजय कुमार, राजेश रंजन, विक्रय पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार,मार्केटिंग टीम के सदस्य राहुल रंजन, निरज कुमार, आशीष कुमार, अनुपमा कुमारी और आरती कुमारी समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999