
हड़ताल के समर्थन में आज कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी पहुंचे पटना
पटना, (खौफ 24) कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को पटना पहुंच गए हैं राहुल गांधी के स्वागत में कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ,कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह सहित कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ता ने पटना एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया।आज नई श्रम कानून के विरोध में आज ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के देशव्यापी हड़ताल किया जा रहा है
जिसको लेकर बिहार में भी तमाम विपक्षी नेता हड़ताल के समर्थन में है और आज कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी मुकेश साहनी सहित विपक्षी नेता आज सड़क पर उतरेंगे और बिहार बंद को सफल बनाने का काम करेंगे।।बिहार में महागठबंधन की ओर से आयोजित बिहार बंद को सफल बनाने के लिए राहुल गांधी ने पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर महागठबंधन नेताओं के साथ बिहार बंद में भाग लिया । राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव दीपांकर भट्टाचार्य भी मौजूद रहे ।