
प्रतिमा का स्थापना दिवस पर निकाली गई कलश शोभायात्रा
अररिया, रंजीत ठाकुर : नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरोरी वार्ड संख्या- 14 स्थित भगवती मंदिर में स्थापित प्रतिमा का दूसरा स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को 501 महिलाओं एवं कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। कलश शोभा यात्रा भगवती मंदिर परिसर से निकल कर अमरोरी बजरंग बली चौक होते हुए, गांधी चौक होते हुए फुलकाहा, लक्ष्मीपुर मार्ग से शीतला माता मंदिर नया टोला पहुंच कर कुआं से कलश में जल लेकर फुलकाहा थाना चौक मार्ग होते हहुए भगवती मंदिर अमरोरी परिसर पहुंचा।
जहां कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत करते हुए कलश स्थापित किया। जिसके बाद कलश यात्रियों ने माता के पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण कर अपने-अपने घर वापस चले गई। इसके बाद मंदिर में पुजारी के द्वारा हवन पूजा के बाद शाम पांच बजे से हवन जाप शुरू किया गया। जिसके बाद शुक्रवार की शाम से दो दिवसीय महा अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। कलश शोभा यात्रा में बैंड बाजे भी शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में चंदन यादव, कपिल यादव, योगानंद यादव, निरंजन यादव, नीतीश यादव समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।