
अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत!
अररिया, रंजीत ठाकुर : एक बड़ी खबर आ रही है बिहार के अररिया से… जहां आर एस थाना क्षेत्र अंतर्गत हृदयपुर रेलवे ओवरब्रिज पर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। शुक्रवार की सुबह करीब 5:40 बजे, कोस्कीपुर से साइकिल से अपने घर लौट रहे विनोदपुर निवासी 50 वर्षीय कलाम को एक अज्ञात तेज रफ्तारके वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयावह था कि कलाम को वाहन करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया और मौकेयू पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान मिर्जापुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 निवासी, मरहूम ऐनुल के बेटे के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही आर एस थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, ओवरब्रिज पर अक्सर वाहनों की रफ्तार बेकाबू रहती है और सुबह के वक्त रोशनी की भी कमी रहती है, जो हादसों की एक बड़ी वजह बन रही है।
सबसे दुखद पहलू ये है कि कलाम अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में लगे हुए थे… लेकिन उससे पहले ही यह हादसा उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ बनकर टूटा। गांव में मातम पसरा है और परिजन सदमे में हैं। पुलिस अब अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।