
दिल्ली के दो ठग पटना में धराए, सोने के बदले नकली नोटों का झांसा
फुलवारीशरीफ, अजित। परसा बाजार थाना क्षेत्र के कुरथौल समेत कई इलाकों में फर्जी नोटों के बंडल के जरिए ठगी करने वाला एक संगठित गिरोह सक्रिय था, जो नोटों के ऊपर-नीचे असली नोट और बीच में कागज रखकर नकली बंडल बनाता था और लालच देकर लोगों को ठगता था. इस गिरोह से जुड़ी लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर पुलिस निगरानी बनाए हुई थी।
इसी क्रम में कुरथौल की रहने वाली एक महिला ने परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी को आवेदन देकर बताया कि कुछ अजनबी लोगों ने उन्हें उनके गले की सोने की चैन के बदले दुगना पैसा देने का लालच दिया. महिला को बहला-फुसला कर चैन लेकर फरार हो गए और महिला इतनी घबराई कि झांसे में आकर वह फर्जी नोटों का बंडल भी नहीं उठा पाई।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अध्यक्ष मेनका रानी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह से जुड़े दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार ठगों में एक महिला, दानी वांगरी, पति अर्जुन वांगरी, पना सेक्टर 20, आर के बाजार, नई दिल्ली की रहने वाली है और दूसरा सचिन, पिता कृष्ण प्रसाद ढिबड़ा, निवासी सबदाह, जेजे कॉलोनी, नई दिल्ली का है।
पुलिस को संदेह है कि इन दोनों के साथ पटना में और भी लोग सक्रिय हैं, जो इस ठग गिरोह का हिस्सा हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।