
हर क्षेत्र में लहरा रहा नारी शक्ति का परचम
पटना, (खौफ 24) साहिब स्थित कम्युनिटी हॉल गोल्डन ऑरर्चिट में महिलाओं द्वारा आज दिनांक 19 / 7/2025 को सावन मेला आयोजन किया गया। इस मेले में विभिन्न शहरों जैसे– पटना,कोलकात्ता राजस्थान जयपुर दिल्ली लखनऊ, और भी अन्य शहरों से आई महिलाओं ने हैंड मेड, राखी,बैग,कपड़ा चादर , साड़ी,हर्बल फूड काउंटर लगाए।

इस मेले में भाजपा नेत्री प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमति सरोज जायसवाल जी ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे योजनाएं महिलाओं को सशक्त बना रही है । इस मेले का आयोजन अंकिता मित्तल और रवि जी के द्वारा किया गया।

मेले में स्वदेशी समान की खरीदारी करने पर मैनेजमेंट की तरफ से उपहार भी दिया गया।मेले का आयोजन देश और समाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश दे रही। हर क्षेत्र में लहरा रहा नारी शक्ति का परचम