अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृषणन ने एक वीडियो के माध्यम से किसानों से मांगी माफ़ी

पटना, रामनाथ विद्रोही : बिहार के अपरपुलिस महानिदेशक कुंदन कृषणन ने किसानो के सम्वन्ध में एक प्रेस वार्ता में दिए गए वक्तव्य के लिए आज एक वीडियो जारी कर खेद व्यक्त करते हुए कहा है की मेरे ब्यान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है ! उन्होंने कहा की मैं किसी को आहत नहीं करना था किसान अन्नदाता हैं !मेरा परिवार भी किसान था ! अगर किसी को मेरे वक्तव्य से ठेस पहुंची हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूँ !
सनद रहे की अपर पुलिस महानिदेशक दो दिन पहले अपराध पर प्रेस वार्ता में कहा था की ह्त्या किसान करता है !इस समय किसान के पास कोई काम नहीं रहता है तो वह ऐसा काम करता है ! मई जून जुलाई में अपराध बढ़ जाता है !

इस बयान के बाद पटना से दिल्ली तक सियासी माहौल गरमा गयी !राजद कॉंग्रेस लोजपा आर की रोषपूर्ण प्रतिक्रया आने लगी !सोशल मीडिया भी काफी हंगामा किया !चिराग पासवान भी इस ब्यान की निंदा की ! समझा जाता है की सरकार के स्तर पर भी अंदर खाने खिचड़ी पकी !तब जाकर अपर महानिदेशक ने स्पष्टीकरण के साथ साथ खेद व्यक्त एक वीडियो सन्देश के माध्यम से किया है !

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999