
चोरी की गाड़ी के साथ युवक गिरफ्तार!
पटना, (खौफ 24) पुलिस अधीक्षक (यातायात) के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सगुना ओपी क्षेत्र में एक चोरी की गाड़ी पकड़ी गई।
जानकारी के अनुसार, सगुना ओपी के पास वाहन चेकिंग के क्रम में एक संदिग्ध गाड़ी को रोका जा रहा था। इसी दौरान चालक ने गाड़ी रोककर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिसकर्मियों ने पीछा कर मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान चालक की गतिविधियों पर संदेह हुआ।
जब वाहन का चेचिस नंबर खंगाला गया, तो पता चला कि गाड़ी चोरी की है। गाड़ी मालिक के मोबाइल नंबर से संपर्क कर जानकारी ली गई, तो खुलासा हुआ कि इस गाड़ी की चोरी को लेकर पहले ही पाटलिपुत्रा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। इसकी सूचना दानापुर थाना को दी गई, जिसके बाद गाड़ी और चालक को दानापुर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।