
नाव पलटने से नदी में 18 लोग तैरकर बाहर निकले जबकि दो लोग लापता
पटना, (खौफ 24) बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा हो गया हैं। फतुहा में पुनपुन नदी में रविवार को नाव पलट गया हैं, नाव में कुल 20 लोग सवार थे। नाव पलटने के बाद पुनपुन नदी से 18 लोग तैरकर बाहर निकले जबकि दो लोग अभी भी लापता है।

बताया जाता है कि पीपा पुल से नाव टकरा गई थी, करीब 20 लोगों से भरी एक छोटी नाव अनियंत्रित होकर पीपा पुल से टकरा गई। नाव पर अधिकतर कांवरिया सवार थे। बताया जा रहा हैं की अभिषेक कुमार त्रिवेणी संगम से गंगाजल लेकर बिहार के गया जी जिले के बाबा सिद्धनाथ मंदिर बनावर पहाड़ पर जलाभिषेक करने जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया।