हत्या पर आक्रोश, रानीपुर बाजार पूरी तरह बंद

फुलवारी शरीफ, (खौफ 24) जानिपुर थाना क्षेत्र के नगमा गांव में भाई-बहन की हत्या कर शव जलाने की विभत्स घटना के खिलाफ जनता का गुस्सा शुक्रवार को भी सड़कों पर फूट पड़ा. रानीपुर बाजार में आम जनता ने सैकड़ों की संख्या में जुटकर जोरदार प्रदर्शन किया. पूरे इलाके में मातम और गुस्से का माहौल बना हुआ है.

स्थानीय विधायक गोपाल रविदास भी सैकड़ों लोगों के साथ आम जनता के बीच सड़क पर बैठ गए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक सीनियर एसपी पटना खुद मौके पर नहीं आएंगे और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. विधायक ने पीड़ित परिवार को न्याय देने, दोषियों को सख्त सजा देने और उचित मुआवजा देने की मांग की.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जानीपुर बाजार की सभी दुकानें सुबह से ही बंद रहीं. व्यापारियों, युवाओं, महिलाओं और ग्रामीणों ने इस नृशंस हत्या के खिलाफ एकजुटता दिखाई. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होना बेहद शर्मनाक है और पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है.

जनता का एक ही नारा था – “हत्यारों को फांसी दो, पीड़ित परिवार को इंसाफ दो.” स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, लेकिन आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999