
“एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत हर घर तिरंगा
अररिया, रंजीत ठाकुर : बथनाहा संयुक्त चिकित्सालय सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के द्वारा शनिवार को “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा दिवस के अवसर पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त अधिकारी तथा बलकर्मी द्वारा साइकिल एवं मोटरसाइकिल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
रैली के दौरान आम जनों को देश प्रेम की भावना और अमर शहीदों को स्मरण किया गया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर श्रीनिवासा गौड़ा एन, चिकित्सा कमांडेंट, द्वितीय कमान अधिकारी चिकित्सा डॉ दीपक कुमार प्रसाद,एवं डॉ विक्रमादित्य चकमा, एस एम/एस आई सी अनिशा देवी,निरीक्षक टी एच, बेबी देवी,प्रशासन व समस्त कार्मिक मौजूद थे।