
पत्रिका ‘रंग प्रसंग’ के पूर्व सम्पादक स्व. अजित राय जी का श्रद्धांजलि
दिल्ली, (खौफ 24) हिंदी के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सांस्कृतिक पत्रकार, नाट्य एवं फिल्म समीक्षक तथा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की पत्रिका ‘रंग प्रसंग’ के पूर्व सम्पादक स्व. अजित राय जी का पार्थिव शरीर कल 10 अगस्त (रविवार) की सुबह लंदन से दिल्ली पहुँच रहा है।
आज अजित राय जी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि के लिए अभी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के परिसर में उपस्थित होंकर श्रद्धांजलि दिया जाएगा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में पुनश्च:अजित जी के अनेक सांस्कृतिक मित्रों, आत्मीय लोगों और शुभचिंतकों की यह हार्दिक इच्छा रही कि “राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय” से लंबे समय तक जुड़े रहे अजित राय जी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन हेतु वे सब “राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय” ही पहुँचे। यह उनके परिवार की भी इच्छा रही कि एनएसडी को बेहद चाहने वाले अजित जी के लिए यह निश्चित रूप से एक उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।