
मकान में तहखाना बनाकर दो वर्षों से किया जा रहा था अवैध कारोबार
जमुई, मो. अंजुम आलम : जमुई टाउन थाना क्षेत्र के चंदवारा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एसपी विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में जमुई पुलिस की टीम ने बड़े पैमाने पर अवैध गांजा के कारोबार का पर्दाफाश किया है। शुक्रवार की दोपहर से देर शाम 6:00 बजे तक चली गहन छापेमारी में राजबली सिंह के पुत्र ऋषभ सिंह के घर में बने तहखाना से करीब 04 क्विंटल से अधिक गांजा के साथ 50 लाख रुपया से अधिक कैश बरामद किया गया है। साथ ही दो पिस्टल और कारतूस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में चंदवारा गांव निवासी मकान मालिक राजबली सिंह के पुत्र नीतीश कुमार और एक मुजफ्फरपुर व एक समस्तीपुर के रहने वाले हैं। यह कार्रवाई एसपी विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में एसडीपीओ व टाउन थानाध्यक्ष सहित अन्य गठित पुलिस टीम द्वारा की गई है, जो जमुई पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
इस बड़ी कार्रवाई के दौरान पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा। इलाके में दहशत फैली रही। पूरे गांव में अफरा- तफरी का माहौल बना रहा। बताया जाता है करीब दो वर्षों से यह अवैध कारोबार उक्त मकान में चल रहा था। यहां से गंजा की तस्करी जमुई जिले के अलावा पड़ोस के जिले में भी किया जाता है। किसी तरह इसकी भनक एसपी विश्वजीत दयाल को लगी। उंसके बाद उनके नेतृत्व में एसडीपीओ के साथ फ़ौरन एक टीम गठित की गई और सूचना के मुताबिक चिन्हित मकान की घेराबंदी कर तालाशी ली गई। उंसके बाद अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है। एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि गिरफ्तार तीन लोगों में गांजा का दो सप्लायर एक मुजफ्फर पुर जिले का और ज़मस्तीपुर जिले का रहने वाला है। जबकि एक मकान मालिक शामिल है। फिलहाल तीनों से शक्ति से पूछताछ की जा रही है। इस अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य तस्करों का भी पता लगाया जा रहा है।