
दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, घायल अस्पताल में भर्ती
पटना, अजीत : रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के भूपतीपुर में शुक्रवार की शाम आपसी विवाद में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी. गोली युवक की गर्दन में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना के बाद आरोपी दोस्त मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर दोस्तों के बीच मारपीट हुई और फिर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को गोली मार दी..हालांकि पुलिस इस बात को अभी स्पष्ट नहीं कर रही है कि किस विवाद में गोलीबारी हुई। घायल युवक की पहचान जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर बाईपास लेन निवासी 23 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में हुई है. उसे नाजुक हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बारे मे लोगों के बीच चर्चा रही कि पूरी वारदात एक लड़की के चक्कर में हुई है. हालांकि पुलिस ने इस एंगल को अभी स्वीकार नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि घायल युवक के बयान, परिवार के लोगों से पूछताछ और छानबीन के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि आखिर गोली क्यों चली और दोस्त ने किस विवाद को लेकर गोली मारी। सदर डीएसपी टू रंजन कुमार ने बताया कि यह मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।