भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं ब्लास्ट मैटेरियल को जब्त किया गया

गया(अरुणजय प्रजापति): कमांडेंट 29वी वाहिनी एस एस बी श्री एच के गुप्ता के निर्देश पर डी कंपनी सलैया, सी कंपनी डुमरिया एवं भदवर थाना के संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं ब्लास्ट मैटेरियल को जब्त किया गया। गुप्त सूत्रों से विगत कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी। कि पाननवान टांड एवं बाघमंडा के जंगलों में नक्सली सक्रिय हैं ।

एवं कोई बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी के आलोक में कमांडेंट श्री एच. के. गुप्ता के निर्देश पर दोनों कम्पनी के द्वारा पुलिस के साथ मिलकर सघन जांच अभियान चलाया गया इसके दौरान रास्ते में एक वायर दिखा जिसको डी एस एम डी के द्वारा जॉच करने पर एक केन बॉम्ब रास्ते में दबाया हुआ पाया गया

Advertisements
SHYAM JWELLERS

उसके बाद इलाके को घेरा बंदी करके सघन जांच अभियान चलाया गया तो उपरोक्त बिस्फोटक से 150 मीटर दूर पहाड़ के टेकरी पर 04अन्य केन बॉम्ब एवम विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री 05 केन बॉम्ब जिसका अनुमानित वजन 30 किलोग्राम, इलेक्ट्रिक वायर, 42 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर को जब्त किया गया।

उपरोक्त विस्फोटक को बम निरोधक दस्ता एस एस बी गया के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर बर्बाद किया गया। ज्ञात हो कि ए डी पी एवम ज्वाइंट पैट्रोलिंग के दरम्यान पार्टी उक्त टेकरी का इस्तेमाल बाउंड के रूप में करता था। नक्सलियों का इरादा बड़े पैमाने पर फौज को क्षति पहुंचाना था।डी कम्पनी का नेतृत्व शिव राम कृष्णन असिस्टेंट कमांडेंट, सी कंपनी का नेतृत्व इंस्पेटर मिथिलेश कुमार एवं पुलिस दल का नेतृत्व भादवाड़ एस एच ओ शंभू कुमार कर रहे थे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999