
नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा कार्यालय में किया प्रदर्शन
नालंदा, राकेश : पिछले 4 माह बीत जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से नाराज कार्यालय परिचारी के अभ्यर्थियों ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर सरकार और विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारीबाजी किया ।
अभ्यर्थी राजेश कुमार रंजन कुमार, प्रेम कुमार,राकेश कुमार व अन्य ने बताया कि 198 पद के लिए स्टाफ सिलेक्शन एंड कमीशन द्वारा कार्यालय परिचारी पद के लिए 2014 में बहाली निकली गई थी । हम लोगों ने उसे वक्त फॉर्म भरा था करीब 10 साल बाद 19 सितंबर 2024 को विभाग द्वारा परीक्षा लिया गया और 16 जनवरी 2025 को रिजल्ट का प्रकाशन हुआ । रिजल्ट आने के बाद 10 फरवरी को काउंसलिंग हुआ और 25 मई को मेरिट लिस्ट निकल गया । जिसमें 156 अभ्यर्थियों को योग्य घोषित किया गया । विभाग द्वारा जिलाधिकारी के पास नियुक्ति के लिए भेजा गया इनमें से 96 अभ्यर्थियों का को पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेजा गया जबकि 60 अभ्यर्थियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी की कार्यालय में तैनाती के लिए कहा गया पावापुरी मेडिकल कॉलेज वाले सभी अभ्यर्थियों का नियुक्ति हो गया और वे लोग वेतन भी उठा रहे हैं मगर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जिन अभ्यर्थियों का नियुक्ति के लिए भेजा गया था। उनसे टाल मटोल किया जा रहा है । जिला शिक्षा पदाधिकारी कभी विभाग तो कभी जिलाधिकारी के पास जाने को कहते हैं।
आप को बता दे कि वोही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि नियुक्ति के लिए विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है। जवाब आने के बाद भी कुछ कहा जा सकता है।