जवेलरी दुकान मालिक की हत्या कर सोना की लूट मामले में पिता – पुत्र गिरफ्तार!

जमुई,  मो. अंजुम आलम : पश्चिम बंगाल के बड़नगर थाना इलाके में 04 अक्टूबर को जवेलरी दुकान मालिक की हत्या कर 15 किलो 500 ग्राम सोना की लूट मामले में जमुई पुलिस ने आरोपित पिता- पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लूटा हुआ सोना में से 550. 49 ग्राम सोना को बरामद किया गया है और दो मोबाइल भी जब्त किया गया है। उक्त जानकारी मलयपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने शुक्रवार की दोपहर बाद 3:00 बजे दी है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान टाऊन थाना क्षेत्र के नीमारंग निवासी रंजीत दास एवं उसका पुत्र पीयूष दास के रूप में हुई है।
SP ने बताया कि विगत चार अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के बड़ नगर थाना इलाके में जवेलरी दुकान मालिक शंकर निगम की हत्या कर 15 किलो 500 ग्राम सोने की लूट की गई थी। इस संबंध में बड़नगर थाना में कांड संख्या 35/ 25 दर्ज किया गया था। घटना का तार जमुई से जुड़े होने की सूचना पर कोलकाता पुलिस जमुई आई थी।

इसके बाद जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में स्टेशन रोड क्षेत्र में छापेमारी कर पीयूष दास को गिरफ्तार कर लिया गया। पीयूष की निशानदेही पर आवास पर छापेमारी कर उसके पिता रंजीत दास को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के क्रम में उसके घर से लूट का 550.49 ग्राम सोना तथा दो मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों पिता-पुत्र को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए बंगाल पुलिस को सुपुर्द किया गया है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

छापेमारी दल में मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, जिला आसूचना इकाई के पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार, मलयपुर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, पंकज कुमार, सहायक अवर निरीक्षक प्रेम रंजन राय, पीटीसी मनोज कुमार, किशन कन्हैया के अलावा विशेष कार्यकाल पटना टीम और पश्चिम बंगाल पुलिस शामिल थी।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999