भाजपा कार्यालय का हुआ उद्घाटन

पटना सिटी, (खौफ 24) 19 अक्तूबर पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र नई सड़क चौक भामाशाह भवन में एन डी ए गठबंधन के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया।

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी रत्नेश कुशवाहा , संतोष मेहता, किरण शंकर, दिनेश पटेल जेडीयू के आसिफ कमाल अनंत अरोड़ा, रालोमा के पप्पू कुशवाहा मौजूद रहे। कार्यालय उद्घाटन के उपरांत उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नंदकिशोर यादव ने कहा कि लगातार 30 वर्षों से भाजपा का प्रतिनिधित्व हैं इस क्रम को आगे बढ़ाने का काम हमसभी को करना है।इस अवसर पर त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया गया।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
Advertisements
SHYAM JWELLERS

भाजपा उम्मीदवार रत्नेश कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों का जो क्रम नंदकिशोर यादव ने शुरू किया है वह लगातार जारी रहेगी। कार्यक्रम में एन डी ए गठबंधन के घटक दल प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा मीडिया प्रभारी प्रदीप काश, मुकेश ठाकुर, प्रमोद गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि रोशन मेहता, पार्षद श्रीमति किरण मेहता, विनय कुमार बाला, पवन मेहता, अविनाश पटेल, सत्यदेव प्रसाद पप्पू, राजेश प्रताप, लल्लू शर्मा, संजय सिंह, रणजीत पासवान सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999