
अंधकार पर हो उजाले की जीत के माध्यम से दिवाली का संदेश
फुलवारीशरीफ, अजित। सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच की साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक श्रृंखला के तहत महेश चौधरी लिखित और मिथिलेश कुमार पांडे निर्देशित नाटक “अंधकार पर हो उजाले की जीत” का मंचन वाल्मी फुलवारी शरीफ में किया गया।
नाटक की शुरुआत करण कुमार के गीत “गणेश लक्ष्मी का हो घर में वास…” से हुई. प्रस्तुति के माध्यम से संदेश दिया गया कि दिवाली अच्छाई की जीत और प्रकाश का पर्व है, जिसे दीप जलाकर मनाना चाहिए, न कि पटाखे फोड़कर. पटाखों से पर्यावरण, बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है, इसलिए इस बार दीपक जलाने और हरित दिवाली मनाने की शपथ ली गई। नाटक में महेश चौधरी, करण, रंजन, सुनीता कुमारी, शिखा लाल, पूजा, रिया, भारती गुप्ता और श्रेणिका सिंह न अभिनय किया।