घर से बुलाकर अधेड़ को गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ चार गोली मारी!
नालंदा(राकेश): जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मेंहनौर गांव से आ रही है। जहां अपराधियों ने एक अधेड़ को घर से बुलाकर गोली मार कर हत्या कर दिया गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि मेंहनौर निवासी संतोष उर्फ नथुन यादव को अपराधियों ने घर से बुलाकर ताबड़तोड़ चार गोली मार मौके पर ही मौत की नींद सुला दिया।
इधर घटना की जानकारी सुबह में मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गये और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। इधर मृतक के भाई ने बताया कि गांव के ही लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था। उसी मामले में उसे गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेने के प्रयास कर रहा है