बाल विकास परियोजना का उड़ा रही है सेविका सहायिका धज्जियां घर बैठे ले रही है वेतन
प्राणपुर(भगत सिंह, मुकेश सिंह): प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी लालगंज पंचायत स्थित वार्ड संख्या 3 में अवस्थित बाल विकास परियोजना के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 35 को नया प्राथमिक विद्यालय तारापुर में शिफ्ट किया गया जोकि आंगनवाड़ी के सेविका ज्ञानवती देवी सहायिका रंभा देवी 8:20 तक केंद्र में ताला लटका रहा फरार साबित नजर आती रही जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश नजर साबित होता रहा माना जाए तो आंगनबाड़ी के सिर्फ हवा हवाई साबित हो रहा है खोलने की समय है नहीं बंद करने को समय के 8:24 सहायिका रंभा देवी केंद्र पहुंची और ताले खोलने में जुट गई
सहायका रंभा देवी से पूछे जाने पर उन्होंने साफ तौर पर कहीं की खोलने का समय 7:00 7:30 बजे तक है लेकिन लेट तो हो ही जाता है सेविका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने साफ तौर पर कहीं की वे अभी घर पर है वे लेट से आएगी इस पर क्या माना जाए किन की गलतियां है सरकार की नियमों का धज्जियां उखाड़ फेंकने पर लगी है सेविका ज्ञानवती देवी इसमें लापरवाही नजर साबित रही है सरकार की नियमावली के अनुसार सभी केंद्र संचालन हेतु सीडीपीओ की दायित्व बनती है लेकिन देखा जाए कि ना तो सीडीपीओ की दायित्व है नहीं एल एस की इसको लेकर जिसको लेकर कैन केंद्र के सेविका सहायिका फरार साबित होती नजर आ रही है फिनो न्यूज़ बिहार के कटिहार के प्राणपुर से भगत सिंह की रिपोर्ट