हथियार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार!
सुपौल(बलराम कुमार): सुपौल जिला के बीरपुर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत ललितग्राम ओपी क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर लूट और छिनतई की घटना का खुलासा किया गया। इस मामले में अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, लूटी लैपटॉप, नकदी रुपए ,बाइक और अन्य सामान के साथ तीन आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की है। इस बात की जानकारी अपने कार्यालय वेश्म में पीसी करते हुए SP, श्री शैशव यादव ने बताया कि गत सात अप्रैल को ललितग्राम ओपी क्षेत्र में आशीष कान्त झा,गोसपुर से मधुबनी जा रहा था।
इस क्रम में ललितग्राम ओपी क्षेत्र स्थित मधुबनी पंचायत के मिरचैया पुल के आगे अपाची मोटरसायकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा करीब 27500/- रूपये छीन लिया गया था। उसी दिन भीमपुर थाना क्षेत्र में सुरसर नदी के समीप एनएच-57-पर सुमन कुमार शर्मा से एक मोटरसायकिल सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लैपटॉप, पर्स आदि छिन लिया गया। जिसके बाद टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लेते हुए घटना में संलिप्त तीन आरोपी को गिरफ्तार किया।
जिसके पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, छीनी हुई 24500/- रूपये, लैपटॉप, मोबाईल, बाइक, और अन्य सामान बरामद किया गया है।पूछताछ के क्रम में तीनों आरोपी ने घटनाक्रम में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है।