
विधायक ने किया औचक निरीक्षण मिली खामियां
यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से हैं जहां बलिया के मनियर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंची बांसडीह विधान सभा से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के निरीक्षण में डॉक्टर से लेकर कर्मचारी तक नदारद रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में खामियां ही खामियां पाई गईं। हॉस्पिटल में खामियां मिलने के बाद भी विधायक केतकी सिंह अपनी सरकार की दुहाई दे रही हैं। कि हमारी सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था आल ईज वेल हैं।
विधायक ने हॉस्पिटल का निरीक्षण करने तब पहुंची जब विधायक के करीबी प्रधान की बेटी की तबियत खराब हुई और प्रधान ने विधायक से शिकायत किया।तो आनन फानन में विधायक केतकी सिंह को आने पर मजबूर कर दिया। और विधायक के क्षेत्र में सरकारी हॉस्पिटलों की दूर व्यवस्था की कलई खोल दी।विधायक केतकी सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत की । वही विधायक केतकी सिंह ने कहा की शिकायत मिली की अस्पताल पर कोई डॉक्टर नहीं हैं हॉस्पिटल पर कुछ कमियां दिख रही हैं।योगी जी की सरकार में स्वास्थ्य को प्राथमिकता में गिना गया हैं।और हमारी सरकार में लापरवाही हुई तो किसी को बक्सा नही जायेगा
()