टीवी अभिनेता जेठालाल यानि दिलीप जोशी, दुनियाभर के लिए ऐसे बने ‘जेठालाल’

नयीदिल्ली(खौफ 24): गुजरात के पोरबंदर में जन्मे 26 मई 1968 के दिन दिलीप जोशी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था. एक जमाना ऐसा भी रहा, जब दिलीप को दिनभर काम करने के बाद महज 50 रुपये मिलते थे, लेकिन आज की तारीख में वह करोड़ों के मालिक हैं और घर-घर में जेठालाल चंपकलाल गड़ा के नाम से मशहूर हैं. दिलीप जोशी ने कैसे तय किया यह सफर, आइए जानते हैं बर्थडे स्पेशल में जब सलमान के घर में की ‘नौकरी’दिलीप जोशी पोरबंदर के ग्रामीण इलाके से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकस्टेज आर्टिस्ट के रूप में की थी.

उस दौरान उन्हें महज 50 रुपये रोजाना मिलते थे. काफी स्ट्रगल के बाद जब वह मुंबई पहुंचे तो काम पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. 1989 के दौरान उन्हें सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया और सलमान के घर में रामू नाम के नौकर का किरदार निभाया. हालांकि, इस फिल्म से दिलीप को खास पहचान नहीं मिली.

इन फिल्मों में भी आए नजर

Advertisements
SHYAM JWELLERS


‘मैंने प्यार किया’ के बाद दिलीप जोशी ‘हमराज’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘खिलाड़ी 420’ समेत कई फिल्मों में नजर आए. इसके अलावा कई टीवी शो में भी काम किया, लेकिन वह मुकाम हासिल नहीं कर पाए, जिसके वह तलबगार थे. इसके बाद कामयाबी ने साल 2008 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल के रूप में उनके दरवाजे पर दस्तक दी और वह घर-घर में पहचाने जाने लगे. बता दें कि दिलीप के इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम ‘मां कसम दिलीप जोशी’ है.


जिंदगी ने यूं ली करवट


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कभी 50 रुपये में एक्टिंग करने वाले दिलीप जोशी अब जेठालाल का किरदार निभाने के लिए प्रति एपिसोड डेढ़ से दो लाख रुपये चार्ज करते हैं. उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ से भी ज्यादा है. इसके अलावा उनकी कारों के कलेक्शन में करीब 80 लाख रुपये की कीमत वाली ऑडी क्यू 7 भी शामिल है. दिलीप की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है. उनके एक बेटा ऋत्विक जोशी और एक बेटी नीति जोशी है

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999