
फायरिंग में एक व्यक्ति 25 वर्षीय पवन यादव को लगी गोली
अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिले के बसमतिया और सुपौल जिले के बसंतपुर सीमा पर गुरुवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने बसमतिया से वापस आ रहे एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में घायल युवक के साथ आ रहे लोगो ने स्थानीय लोगों को आवाज लगाई और गोली लगे युवक को वीरपुर अनुमण्डल अस्पताल पहुंचाया, जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बिना किसी देरी के डीएमसीएच रेफर कर दिया।
हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थल पर वीरपुर और बसमतिया थाने की पुलिस पहुंच कर और छानवीन में जुट गई ।
जानकारी अनुसार बसन्तपुर प्रखंड के बनैलिपट्टी पंचायत के वार्ड 12 निवासी मनीष यादव नरपतगंज के बसमतिया बाजार वार्ड 04 स्थित पंचायत भवन के समीप अपने नए घर का कार्य कराकर हर दिन की तरह मनोज यादव और अपने साले पवन यादव के साथ पैदल ही अपने घर लौट रहे थे। पवन यादव के अनुसार करीब 300 मीटर की दूरी पर जलेबी पेड़ के समीप पहले से घात लगाए तीन बाइक पर सवार छह लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे 25 वर्षीय पवन यादव को गोली लगी और वह बेहोश हो गए। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। एक बार फिर से बसन्तपुर प्रखंड का अतिसंवेदनशील बनैलिपट्टी पंचायत चर्चाओं में है।
हालांकि पूछे जाने पर वीरपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीनानाथ मंडल ने बताया कि गोली चलने और पवन यादव के घायल होने की पुष्टि करते हुए, बताया कि घटनास्थल अररिया जिले के बसमतिया ओपी क्षेत्र में है, लेकिन जिसे गोली लगी है वह पीड़ित हमारे क्षेत्र का है। घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली गई है। अबतक आवेदन अप्राप्त है।
()