आयुक्त श्री रवि के निदेश पर पटना शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

पटना(खौफ 24): आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि के निदेश पर आज पटना शहर में अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। पटना नगर निगम के विभिन्न अंचलों में यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। इस पर आयुक्त लगातार नजर रखे हुए हैं एवं नियमित समीक्षा कर रहे हैं।

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार आज नूतन राजधानी अंचल में 08.00 बजे पूर्वाह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चला। यहाँ शेखपुरा से राजा बाज़ार होते हुए बकरी मार्केट के आगे तक अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान आठ ठेला एवं एक लोहा गेट ज़ब्त किया गया तथा 19,500/- रुपये दण्ड वसूली की गई।

कंकड़बाग अंचल में 08.00 बजे पूर्वाह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। यहाँ अतिक्रमण उन्मूलन अभियान पाटलिपुत्र खेल परिसर के दोनों तरफ संचालित किया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान एक स्टॉल ज़ब्त किया गया तथा 45 झोंपड़ी तोड़ा गया।

आयुक्त श्री रवि के निर्देश पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में फॉलोअप टीम लगातार सक्रिय है। जहां जहां अतिक्रमण हटाया गया है वहां यह टीम पुनः अतिक्रमण की घटना से सख्ती से निपटेगी। संबंधित थानाध्यक्षों को भी निदेश दिया गया है कि किसी भी स्थिति में पुनः अतिक्रमण न हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रहे यह सुनिश्चित करें। थानाध्यक्ष अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में भी अंकित करना सुनिश्चित करेंगे।

आयुक्त श्री रवि के निदेश पर डीएम डॉ. सिंह द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने के लिए एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। इसके निम्नलिखित सदस्य हैंः-

(क) अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना
(ख) पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना
(ग) श्रीमती शीला ईरानी, अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
(घ) सिटी मजिस्ट्रेट-सह-प्रभारी दण्डाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, पटना

आयुक्त श्री रवि ने निदेश दिया कि मल्टी एजेंसी अभियान में मॉनिटरिंग सेल के सभी पदाधिकारी संयुक्त रूप से क्रियाशील रहकर विशेष निगरानी रखेंगे। आयुक्त श्री रवि के निदेश पर यातायात पुलिस द्वारा आज विभिन्न इलाक़ों में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

गौरतलब है कि आयुक्त श्री रवि द्वारा सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु पूर्व की बैठकों में पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निदेश दिया गया था। उनके निदेश पर जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा एवं नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कई टीम का गठन किया गया है। नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, विधि-व्यवस्था, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, प्रशासन, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हैं।

आयुक्त श्री रवि ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत नगर निकायों के क्षेत्र में विशेष टीम का गठन कर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाने का निदेश दिया है।

आयुक्त श्री रवि ने निदेश दिया कि एन्टी-इंक्रोचमेंट ड्राईव आगे भी जारी रहेगा।

आयुक्त श्री रवि ने वरीय पुलिस अधीक्षक को पुलिस उपाधीक्षकों एवं थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अभियान का अनुश्रवण करने का निदेश दिया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, यातायात को हेल्मेट चेकिंग एवं अवैध पार्किंग के विरूद्ध नियमित कार्रवाई करने का निदेश दिया। आयुक्त श्री रवि ने अनुमंडल पदाधिकारियों को व्यावसायिक स्थलों के नजदीक अवैध पार्किंग को चिन्ह्ति करने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया।

आयुक्त श्री रवि ने कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को उन सभी सड़कों, जहाँ से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

आयुक्त श्री रवि ने विशेष अभियान में शामिल सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान को तार्किक परिणति तक पहुँचाने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। यातायात व्यवधान, अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध प्रशासन शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर काम करती है। निदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999