इंदपुर में गुंडागर्दी करते हुए तीन लोगों ने पांच से साथ अन्य लोगो को साथ लेकर किये फायर

हिमाचल(इंदौरा): थाना इंदौरा के अंतर्गत पड़ते गाँव इंदपुर पलाहघाट में देर रात कुछ लोगों द्वारा गोलियों के फायर करने के साथ साथ हकियो ,तलबारो व तेजदार हथियारों से लैस होकर एक घर मे घुसकर मारपीट करने व घर मे खड़ी गाड़ी को पूरी तरह से नुकसान पहुँचाने का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए इंदौरा थाना के प्रभारी ने बताया कि

रणबीर सिंह पुत्र रमेश चंद निवासी गांव व डाकघर इंदपुर वार्ड नंबर चार पलाहघाट तहसील इंदौरा ने थाना इंदौरा में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि 24 जून रात करीब 10 बजकर40 मिंट के करीब आकाश ओर लवली दोनों निवासी इंदपुर व बॉबी निवासी तोकी ने अपने पांच से सात साथियों को साथ लेकर हमारे घर के साथ लगते पलाहघाट चौंक से फायर करते हुए अपने हाथों में तलवारे, हांकीया व अन्य सामान से लैस होकर गाली गलौज करते हुए हमारे घर के मेन गेट के अन्दर आ गए ओर मेरे द्वारा घर में आने का कारण पूछने पर मुझ पर व मेरे परिवार के सदस्यों पर तेजदार हथियारों ओर तलवार व हांकी से हमला कर दिया। मैंने व मेरे परिवार ने बड़ी मुश्किल से घर के अन्दर घुस कर अपनी जान बचाई।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

उक्त लोगो ने मेरे घर के आंगन में खड़ी मेरी कार को भी ईंट रोडो से वार कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और मोके से भाग खड़े हुए। इंदौरा पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँचकर घटना स्थल से सक्ष्य जुटाए है। पीड़ित के व्यानो के आधार ओर आकाश व लबली निबासी इंदपुर व बॉबी निबासी तोकी सहित अन्य पांच से सात लोगो के खिलाफ धारा452,147,148,149,427,504,506,352,336 आईपीसी व 25 आर्म एक्ट के तहत इंदौरा थाना में मामला दर्ज किया गया है ओर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। एसपी नूरपूर अशोक रत्न में मामले की पुष्टि की है

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999