चोट कहीं इलाज कहीं और, बलिया का स्वास्थ्य विभाग हुआ बेपर्दा

बलिया(संजय कुमार तिवारी): स्वास्थ्य विभाग अपने कारनामे की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल सिकंदरपुर क्षेत्र की रहने वाली सीमा यादव किसी मार-पीट मामले में चोट के बाद इलाज के लिए सिकन्दरपुर सीएससी पहुंची। जहाँ मौजूद डॉo अभिषेक ने सीमा यादव का प्राथमिक उपचार करते हुए रिपोर्ट में बलिया जिला अस्पताल से कंधे का एक्सरे कराने को लिख दिया ।जबकि सीमा यादव डॉक्टर से लगातार गुहार करती रही। कि हाँथ के निचले हिस्से में उसे चोट लगी है।

बावजूद इसके डॉक्टर ने उसकी एक न सुनी, थक हार कर सीमा जिला चिकित्सालय में एक्सरे कराने पहुंची तो एक्सरे डिपार्टमेंट ने भी सीमा यादव की चोट देख कर कंधे का एक्सरे करने से मना कर दिया। लिहाज़ा पीड़ित सीमा यादव सीएमओ कार्यालय पहुंची जहाँ सीएमओ कार्यालय में बैठे डॉ ऐके मिश्रा ने चिकित्सक से बातचीत कर उसे जमकर फटकार लगाई वही सीमा यादव का कहना है कि ऐसे डाक्टरो से मरीज़ो का क्या भला होगा कि चोट कहीं और इलाज कहीं और किया जा रहा है। डॉक्टरों की लापरवाही का खामियाज़ा पिछले चार दिनों से झेलने को मजबूर है और सिस्टम ऐसा की वो खुद बीमार है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999