
सती सावित्री-सत्यवान स्मृति व मंदिर जीर्णोद्धार समिति ने सिटी अनुमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
पटनासिटी(खौफ 24): सती सावित्री-सत्यवान स्मृति व मंदिर जीर्णोद्धार समिति के संरक्षक राम जी योगेश, अध्यक्ष अंजू सिंह और कोषाध्यक्ष अवधेश सिन्हा ने आज सिटी अनुमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सती सावित्री सत्यवान की स्मृति मे आयोजित अति पौराणिक मेला को राजकीय दर्जा दिलाने की मांग की हैं। बतादें की पटनासिटी स्थित रानीपुर बभगामा मे प्रतिवर्ष मेष संक्रांति के दूसरे दिन यानी 15 अप्रैल को आकर्षक और अद्धभुत (पंजरभोकवा मेला) का भव्य आयोजन होता हैं। दो दिनों का लगने वाला यह मेला वेद-पुरानों में वर्णित कथाओं के अनुसार सावित्री और सत्यवान की कथा सत्युग से जुड़ा हैं।
गौर करने वाली बात यह है की यह मेला कब से लग रहा हैं यहां के स्थानीय बुजुर्ग भी नहीं बता पाते हैं। कुछ वर्ष पूर्व पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण के बाद यह स्पष्ट किया था की यह स्थान पहले गंगा-सोन और पुनपुन नदी का त्रिवेणी संगम था, जिसकी खुदाई के फलस्वरूप आज भी सोने की रेत निकलती है। अधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित हो और इस मंदिर का विकास और मेले को राजकीय दर्जा मिल सके इसको लेकर आज समिति के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर मांग की हैं।
()