ललन सिंह द्वारा प्रशासन के पक्ष में बचाव करने को बेहद शर्मनाक बताया है श्री भट्ट

बिहार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की मौत पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा प्रशासन के पक्ष में बचाव करने को बेहद शर्मनाक बताया है श्री भट्ट ने कहा कि यह लाठी गोली की सरकार लगातार सभी लोकतांत्रिक तरीके से किए गए प्रदर्शन को अपने लाठी से कुचलने का प्रयास करती है उसी श्रृंखला में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित रोड मार्च के दौरान प्रदेश की पुलिस द्वारा भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं पर जिस तरह बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज की गई वह बेहद अलोकतांत्रिक है

ऐसा लगता है कि बिहार में लोकतंत्र समाप्त हो गया है और कानून का राज पूरी तरह खत्म हो गया है सरकार लाठी के सहारे लोकतंत्र की गला घोट रही है मानो बिहार में आपातकाल लागू हो चाहे शिक्षक अभ्यर्थी छात्रों या किसान सलाहकारों द्वारा अपने वाजिब मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन किए जा रहे हो बावजूद सरकार प्रशासन द्वारा उन पर निरंतरता में लाठीचार्ज आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल करने से परहेज नहीं करती जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है हद तो तब हो गई जब छात्र शिक्षक किसान के अलावे विपक्ष में स्थापित भाजपा द्वारा आयोजित प्रदर्शन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को लाठियों से पीटा गया जो बेहद कायराना हरकत है

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है सरकार अपने दमनकारी नीतियों के तहत प्रदेश में लोकतंत्र का मखौल उड़ा रही है प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गया है पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल व्याप्त है प्रदेश के मुख्यमंत्री जो जंगलराज की संज्ञा से नवाजते थकते नहीं थे आज उसी जंगलराज की गोद में बैठकर प्रदेश को महा जंगलराज की गर्त में धकेलने का काम किया है इससे यह साबित हो गया है कि नीतीश कुमार जी सिर्फ अपने कुर्सी की चिंता है प्रदेश की जनता और जन समस्याओं से उन्हें कोई सरोकार नहीं रह गया है श्री भट्ट ने मौजूदा सरकार से पूछा है कि क्या अब हर समस्या का समाधान सिर्फ लाठी है? श्री भट्ट ने भाजपा नेता की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999