जेसीबी से बिजली आपूर्ति तार क्षतग्रस्त भीषण गर्मी में 24 घंटे से बिजली नदारद रहने से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम

पटना(अजीत यादव): पुनपुन प्रखंड के नूरुद्दीनपुर गांव के पास हाईवे निर्माण के कार्य में लगे जेसीबी से बिजली आपूर्ति तार क्षतिग्रस्त हो जाने से पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. 24 घंटे से इस भीषण गर्मी में बिजली पानी की घोर किल्लत से नाराज लोगों के सब्र का बांध टूट पड़ा और लोग सड़क जाम कर हंगामा प्रदर्शन करने लगे. वही मौके पर पहुंचे पुनपुन थाना पुलिस और संबंधित पदाधिकारियों से बात कर जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया गया इसके बाद हाईवे पर सड़क जाम समाप्त हुआ .

पुनपुन प्रखण्ड के नुरदिनपुर गाँव के लोग बिजली न रहने से परेशान हो गए.यह गाँव बिहटा सरमेरा पथ स्टेट हाइवे 78 के पास है जो बाजितपुर और डुमरी के बीच मे पड़ता है.वहीँ यहाँ के लोगों का कहना है कि सड़क में कार्य मे लगे जेसीबी द्वारा बिजली बाधित कर दिया गया. जो 24 घण्टा बीत जाने के बाद भी नही दुरुस्त किया गया जिससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त हो गया.भीषण बरसाती गर्मी में बिजली नहीं रहे से ज्यादातर ग्रामीणों को पानी की किल्लत होने लगी.दरअसल गांव वालों ने सड़क के नीचे से मिट्टी में दबा कर बिजली आपूर्ति का तार पाइप के जरिए ट्रान्सफार्मर से 440 वोल्ट बिजली गाँव मे अंडर ग्राउंड कर ले जाया गया था,जो सड़क में कार्य मे लगे जेसीबी द्वारा क्षतिग्रस्त हो गया. 24 घंटो बाद तक बिजली बाधित है.इस कारण हेलो नाराज होकर सड़क जाम कर दिया था. वही मौके पर पहुंची पुलिस टीम और अन्य लोगों के बीच-बचाव एवं आपसी सहयोग तालमेल कर जाम हटा लिया . ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है कि जल्दी बिजली आपूर्ति बहाल करा दिया जाएगा.

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999