अस्पताल में भर्ती प्रसूति महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया

नालंदा(राकेश): बिहार शरीफ सदर अस्पताल में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चे को जन्म दिया है जिसे देखने के लिए सदर अस्पताल परिसर उमड़ पड़ी है और कौतूहल का विषय बना हुआ है. महिला के परिवार वालों ने बताया कि एकंगरसराय के निजी क्लीनिक में महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. जो परबलपुर प्रखंड के विजयपुरा गांव निवासी गुंजन कुमार की (21) वर्षीय पत्नी रूपा कुमारी है. जिसे नॉर्मल डिलीवरी में एक साथ तीन बच्चा पैदा हुआ है. जिनमें दो बेटी और एक बेटा शामिल है.

वहीं, कुमकुम देवी जो रूपा कुमारी की सास हैं. उन्होंने बताया कि प्रसूता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था यहां अल्ट्रासाउंड कराए थे तो पता चला कि तीन बच्चा होगा. जब निजी क्लीनिक में अल्ट्रासाउंड कराए तो उसमें बोला गया था कि जुड़वा बच्चा है. फिल्हाल निजी क्लीनिक के डॉक्टर ने जच्चा और बच्चा दोनों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जहां बच्चे का वजन कम है उसके देखते हुए इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिल्हाल जच्चा और बच्चा दोनों डॉक्टर की निगरानी में ठीक बताए जा रहे हैं.

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999