बिना बरसात का पानी गलियों मे जम रहा, आने-जाने वाले लोग परेशान!

पटना सिटी, खौफ 24। हरिमंदिर गली के मुख्य सड़क पर बिना बारिश के ही पानी भरा रहता है। पानी का बहाव दरिवाबाज बहादुर गली से होकर गुरुगोबिंद सिंह पथ, छोटी पटनदेवी और हरिमंदिर गली में पानी का जमाव प्रतिदिन देखने को मिल रहा हैं। गलियों से पानी निकासी न होने के चलते स्थानीय लोगों समेत बाहर से आने वाले सिख-श्रद्धालुओं मे खासा आक्रोश देखने को मिला। इस गंदे पानी में लोगों को आने-जाने मे काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ लोग तो इस जलजमाव में गिरकर चोटिल भी हुए हैं, लेकिन फिर भी पानी का बहाव रुकने का नाम नहीं ले रहा और ना ही इस समस्या का निदान अबतक हो सका। वहीं दुकानदार दुकान छोड़कर लोगों की मदद करने मे लगे हैं।

मालूम हो कि शक्तिपीठ श्री छोटी पटन देवी, गुरुद्वारा, काली मंदिर, हनुमान मंदिर समेत कई चीज़ों के दुकाने हैं। इस मुख्य मार्ग से सैकड़ों स्कूल-कॉलेज के बच्चे, सामान खरीदने और काम करने वाले लोग इधर से आते-जाते हैं। मुख्य मंडी मारूफगंज, मंसूरगंज से पचासों ठेला गुजरता है। वाहन चालक गाड़ियों को डर-डर कर चलाते है की कही इस पानी मे फिसल न जाए। काफ़ी दिनों से इस रास्ता पर चलना मुश्किल हो गया और मुहल्ले वाले त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

वहीं जनप्रतिनिधियों का कहना हैं की गुरु बाललीला के प्रबंधन द्वारा बोरिंग किए जाने से निकलने वाली पानी युक्त मिट्टी से अगल बगल की नालियां जाम हो गई है फलस्वरूप सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया है। कुछ लोगों का यह भी कहना है की पटना नगर निगम को जल जमाव की समस्या से अवगत कराया गया फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई हैं जिसको लेकर लोगों मे आक्रोश हैं उनलोगों का कहना है जल्द से जल्द इस समस्या का निदान नहीं किया गया तो सड़क जाम करने को विवश हो जाएंगे।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999