युवती के अपहरण होने के मामले का पटना पुलिस ने कर दिया खुलासा

पटना सिटी, खौफ 24। 31 जुलाई को मेंहदीगंज थाना क्षेत्र के मंसा राम अखाड़ा से एक युवती के अपहरण होने के मामले का खुलासा पटना पुलिस ने कर दिया है इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी एसपी पटना संदीप सिंह ने बताया है कि पिताजी जो सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर एक लड़की के अपहरण की खबर दिखाई गई थी जिसमें ऑडियो में लड़की ने 5 से 6 लड़कियों के साथ एक अंधेरे कमरे में अपने अपहरण की बात बताई मामले का संज्ञान लेते हुए पटना पुलिस ने एक टीम गठित कर इस पूरे मामले की हकीकत की जिसमें इस झूठे अपहरण कांड का खुलासा हुआ है दरअसल गायब युवती का नाम निकिता श्रीवास्तव है

जिसका प्रेम प्रसंग पंजाब संगरूर के रहने वाले युवक गुरु प्रताप से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद प्यार में घर से भागने का पूरा प्लानिंग रचा गया था ,पटना पटना पुलिस की एक टीम पंजाब के संगरूर गई जहां महिला सुरक्षित अवस्था में अपने प्रेमी के साथ शादी कर रही थी फिलहाल उसके द्वारा बतलाई या ऑडियो वायरल की बात बिलकुल गलत है इस मामले में लड़की का बयान लुधियाना न्यायालय में करवाया गया जिसके उपरांत बालिग युवती के सहमति जताने से उन्हें गुरु प्रताप और उनके परिवार को सौंप दिया गया है!

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999