
पत्नी ने अपने पति पर दुसरी महिला के साथ अफेयर का आरोप लगाकर हाई वोल्टेज ड्रामा की
औरंगाबाद, प्रमोद कुमार सिंह। स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की पत्नी ने अपने पति पर दुसरी महिला के साथ अफेयर का आरोप लगाकर हाई वोल्टेज ड्रामा की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यपालक अभियंता की पत्नी अपनी बेटी के साथ महाराणा प्रताप चौक स्थित जिला स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल कार्यालय पहुंची और ऑफिस में घुसकर पति की पिटाई कर दी। जिसके बाद कार्यपालक अभियंता ऑफिस से भाग निकला।
ऑफिस के बाहर खड़े कुछ परिजन कार्यपालक अभियंता को पकड़ लिया। फिर पत्नी नीचे पहुंचने के बाद भी चप्पल व पाईप से कार्यपालक अभियंता की पिटाई की। लगभग आधा घंटे तक ऑफिस के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा है। जिसको देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। पत्नी कार्यपालक अभियंता के मोबाइल छिनने का प्रयास कर रही थी, लेकिन मोबाइल नहीं दिया गया। फिर माैका पाते ही मौके से कार्यपालक अभियंता फरार हो गया। बताते चलें कि कार्यपालक अभियंता की पत्नी स्मिता रंजन अपनी बेटी व बेटा के साथ पटना स्थित फ्लैट में रहती है।
पत्नी का आरोपी-दूसरे महिला के साथ कार्यपालक अभियंता का है अफेयर ऑफिस के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद कार्यपालक अभियंता के पत्नी व बेटी समाहरणालय स्थित एसपी ऑफिस पहुंची। एसपी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि कार्यपालक अभियंता का दूसरे महिला के साथ अफेयर है। जिसके कारण पत्नी व बेटी को खर्चा बंद कर दिया है। सारा पैसा वह उक्त महिला के चक्कर में खर्च कर देता है। कई बार इसको लेकर आपस में मामला सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन मामला नहीं सुलझा। जिसके बाद पत्नी व बेटी इस तरह की कदम उठायी। एसपी को आवेदन देकर पत्नी व बेटी ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। बताते चलें कि कार्यपालक अभियंता की बेटी एमबीबीएस फाइनल ईयर की स्टूडेंट है। आवेदन में यह भी बताया गया है कि खर्चा बंद होने के कारण उसकी भी पढ़ाई में परेशानी हो रही है। पुलीस में इसका जानकारी दे दी गई है।
()