अपराधियों का तांडव जारी, दिनदहाडे युवक को मारी गोली!

दानापुर, आनंद मोहन। राजधानी में लगातार अपराधियों का खूनी तांडव जारी है, एक बार फिर दानापुर थाना क्षेत्र के आदर्शनगर में दिनदहाड़े बेलगाम अपराधियों ने छोटू नामक युवक को गोली मारी, हालत नाज़ुक। घटना के संबंध में घायल युवक का पिता दिलीप सिंह ने बताया कि घायल युवक अपने घर आदर्शनगर से 9:30बजे निकला था कि इसी क्रम में घात लगाए अपराधियों ने छोटू नामक युवक को गोली मार दी। आनन – फानन में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज दानापुर के सगुना मोड़ समय अस्पताल में चल रहा है।

अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाडे मारी गोली मारी है। मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम। घायल युवक को जबड़े में लगी है गोली। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थाना की पुलिस अपने दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है, थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी फूटेज खंगाला जा रहा है ताकि अपराधी की पहचान हो सके। अभी तक घायल युवक का फर्द बयान नहीं हो पाया है। वैसे पुरे मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999