प्रेमी के साथ मिलकर कॉलेज की छात्रा ने रचा था अपहरण का ड्रामा

पटना, अजीत। कॉमर्स कॉलेज में पढ़ने वाली फुलवारी शरीफ के कपड़ा व्यापारी की बेटी ने अपने प्रेमी ईसापुर के अधपा मोहल्ला का रहने वाला मोहम्मद तौसीफ के साथ मिलकर अपने अपहरण का झूठा ड्रामा रचा। पुलिस ने अपहरण का झूठा ड्रामा रचने वाली कॉमर्स कॉलेज की छात्रा को नालंदा के राजगीर के एक होटल से बरामद कर लिया।

डीएसपी फुलवारी शरीफ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि फुलवारी शरीफ के कपड़ा व्यापारी की बेटी कॉमर्स कॉलेज में पढ़ने जाती थी । छात्रा चाहती थी कि उच्च शिक्षा के लिए परिजन उन्हें कोलकाता भेज दें लेकिन परिजन बाहर पढ़ाई के लिए भेजना नहीं चाह रहे थे । इससे नाराज छात्र ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने अपहरण का झूठा ड्रामा रचा। अपने ही मोबाइल से अपने दोस्त मोहम्मद तौसीफ से अपने पिता को कॉल कराया और कहा कि उसका अपहरण हो गया है। ₹5 लाख फिरौती देना होगा अन्यथा छात्रा की हत्या कर दी जाएगी। पुलिस टीम अपहरण के मामले को लेकर संजीदा हो गई।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

थाना अध्यक्ष फुलवारी शरीफ सफिर आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम ने मोबाइल के सीडीआर व अन्य वैज्ञानिक पहलुओं पर तहीकिकात का काम शुरू किया। पुलिस को पता चला कि ईसापुर अध्पा मोहल्ला का रहने वाला लड़का मोहम्मद तौसीफ से उसकी दोस्ती है। इतना ही नहीं तौसीफ की बहन से भी छात्रा की अच्छी खासी दोस्ती है । इधर पुलिस ने मोहम्मद तौसीफ के घर दबिश बढ़ाई और कड़ाई पूछताछ की तो सारा राज खुल गया।

पुलिस के सामने छात्रा ने स्वीकार किया है कि उसके परिजन उन्हें उच्च शिक्षा के लिए कोलकाता नहीं भेज रहे थे । छात्रा को पता चला कि मोहम्मद तौसीफ के परिजन उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दिए हैं। इसके बाद उसने परिवार वालों से 5 लाख रुपए ऐंठने के लिए दोस्त के साथ मिलकर अपने अपहरण की झूठी साजिश रची। छात्रा और उसके दोस्त में तय हुआ था कि फिरौती में ₹500000 मिल जाने पर ढाई लाख रुपया लेकर वह कोलकाता चली जाएगी पढ़ाई करने के लिए और ढाई लाख अपने प्रेमी को दे देगी जिससे वह दूसरी लड़की से शादी रचाकर हनीमून पर चला जाएगा।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999