
पत्नी ने अपने पति के गाल में चाकू से घायल किया
झारखंड, खौफ 24। पाकुड़ मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के चेंगाडंगा गांव में पत्नी ने अपने पति के गले पर चाकू से वार कर घायल कर देने की सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है होहल्ला होने पर ग्रामीणों ने पत्नी को पकड़ कर थाने को सूचना दिया सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतेंद्र प्रसाद यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पत्नी को हिरासत में लेते हुए पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल सोनाजोड़ी भेज दिया।
वही पति का का इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया गया और वह खतरे से बाहर है। घटना के बारे में बताया गया कि चेंगाडंगा गांव के रहने वाले सजारूल शेख जो पेशे से राजमिस्त्री है और वह बाहर रहकर काम करता है वही 7 साल पहले उसकी शादी पश्चिम बंगाल के रहने वाली टुंपा बीवी के साथ हुई थी ।
पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था और इसको लेकर पत्नी ने थाने में शिकायत भी की थी पत्नी के शिकायत के आलोक में बीते दिनों थाना में दोनों पति-पत्नी के बीच सुलह करवाया गया था और पत्नी पति के साथ ही उसके घर में रहने दोनों पति-पत्नी सोए हुए थे अचानक पत्नी टुंपा ने अपने पति के गले पर चाकू से वार कर दिया वहीं पति चिल्लाने लगा और इसी बीच ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पत्नी को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया वही थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि आपसी विवाद में पत्नी ने पति के गले पर वार कर दिया था पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पत्नी ने बताया कि पति शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था और मारपीट से तंग आकर पति पर चाकू से बार किया है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।साभार
()