
युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर इलाज जारी पुलिस जांच में जुटी
अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत मधुरा सायफन के समीप गुरुवार की शाम आपसी रंजिश को लेकर, हुई गोलीबारी में, एक युवक को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आनन फानन में ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ऊषा मोहन ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। घायल युवक नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी 25 वर्षीय लालटू कुमार यादव पिता ओम नारायण यादव बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार के दोपहर लालटू कुमार यादव व नगर पंचायत के वार्ड तीन निवासी राजेश यादव के बीच आपसी रंजिश को लेकर झड़प हुआ था। इसी बीच गुरुवार शाम लालटू कुमार यादव मधुरा सायफ़न के समीप था। उसी दौरान राजेश यादव आदि के द्वारा गोली मार दिया गया जिससे ललटू कुमार यादव को गोली पांजरा में लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पड़ोस के ही राजीव यादव पिता जय कृष्णा यादव सहित ग्रामीणों के द्वारा गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद जानकारी मिलते ही नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास, फुलकाहा थाना अध्यक्ष साजिद आलम पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिंदु पर जांच पड़ताल करते हुए ग्रामीणों से पूछताछ किया इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालात का जायजा लिया हालांकि पुलिस के द्वारा घटना में शामिल आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया मामलेेे को लेकर फुलकाहा थाना अध्यक्ष साजिद आलम नेे बताया आपसी रंजिश में युवक को गोली मारी गई है।
()